लिंगा रोड पर राजस्थान के दो युवा मृत, बाइक नंबर से तेंदूखेड़ा में हड़कंप
करेली पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
नरसिंहपुर। करेली थानांतर्गत सोमवार देर शाम एक बाइक लिंगा रोड पर अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के लिए बाइक नंबर एमपी 49 बीए 3465 को एमपी ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट से ट्रेस किया तो इसमें वाहन मालिक का नाम अरविंद पिता लालजी पलिया दर्ज था। इनके बारे में जैसे ही पतासाजी शुरू हुई तो तेंदूखेड़ा में कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। हालांकि वाहन मालिक ने जब पुलिस को बताया कि उन्होंने ये बाइक कुछ समय पहले ही बेच दी थी तो पुलिस की परेशानी बढ़ गई। रातभर शिनाख्त में जुटे रहने के बाद आखिरकार मंगलवार सुबह मृतकों की पहचान राजमार्ग क्षेत्र में नलकूप का काम करने वाले रावल पिता बाल सिंह राजपूत 30 वर्ष, बामनू थाला पलौद जिला जोधपुर राजस्थान व भगत सिंह उर्फ बख्तावर सिंह राजपूत 40 वर्ष निम्मूडा तालाब मतौड़ा जोधपुर राजस्थान के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार बरमान की ओर से ये दोनों लोग सोमवार शाम करीब साढ़े 7 बजे करेली की ओर आ रहे थे। इसी दौरान वे लिंगा के पास पुलिया से टकरा गए। इनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है जो ई पास के जरिए शव को लेने आज-कल में करेली पहुंच जाएंगे।