नरसिंहपुर: 8वीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुके 45 साल तक के लोग बन सकेंगे कंप्यूटर में दक्ष, उत्कृष्ट स्कूल में निशुल्क प्रशिक्षण

0

 

नरसिंहपुर। 8वीं के बाद पढ़ाई-लिखाई छोड़ चुके 15 से 45 वर्ष तक के लोग कंप्यूटर में दक्ष बन सकेंगे। इनके लिए भारत सरकार के स्किल प्रोग्राम के तहत उत्कृष्ट विद्यालय में निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। पहले चरण में डाटा आपरेटिंग के कोर्स में प्रवेश दिया जा रहा है। 30 सीटें भर चुकी हैं। 50 खाली हैं। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर यहां उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है।

उत्कृष्ट विद्यालय में स्थापित स्किल हब की संचालिका आरती साहू ने बताया कि प्रथम चरण में डाटा आपरेटिंग के लिए 80 सीटों पर पंजीयन लिया जा रहा है।प्रशिक्षुओं की उम्र 15 से 45 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।इस पाठ्यक्रम में सीटें फुल होने के बाद साफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए प्रवेश दिया जाएगा।पंजीयन से लेकर प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्कहै। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद नेशनल स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।आरती के अनुसार इसमें छात्रवृत्ति का भी प्रावधान है। उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता भी 8वीं उत्तीर्ण रखी गई है।आवेदक को सिर्फ अपना आधार कार्ड, वह अंतिम परीक्षा, जिसे उसने उत्तीर्ण की हो, उसका प्रमाण पत्र, बैंक खाता नंबर व मोबाइल नंबर देना जरूरी है। प्रशिक्षण की अवधि 6 माह की है। प्रतिदिन शाम 4 से 5 बजे तक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षाओं का संचालन होगा।उम्मीदवार प्रशिक्षण के लिए मोबाइल नंबर 9074927492 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat