Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: नयाखेड़ा में ऊमर नदी पर बन रहा गुणवत्ताहीन पुल, सीएम हेल्पलाइन में पहुंची शिकायत, अधिकारियों-ठेकेदार में हड़कंप

 

नरसिंहपुर। लोक निर्माण विभाग की कारगुजारियां जिले में छिपी नहीं हैं। निर्माण चाहे सड़क का हो या फिर किसी पुल का, ठेकेदारों से इनके अधिकारियों की सांठगांठ गुणवत्ताहीन निर्माण को ही तवज्जो देती नजर आती हैं। इसका उदाहरण जिला मुख्यालय से करीब 11 किमी दूर नयाखेड़ा गरगटा में ऊमर नदी पर पुल का निर्माण है। इसे लेकर शिकायतें भी होने लगी हैं। इसी क्रम में जागरूक नागरिक और आइटीआइ एक्टिविस्ट धर्मेंद्र लोधी ने गुणवत्ताहीन निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत की है। शिकायत के अनुसार पुल निर्माण में ठेकेदार द्वारा डीपीआर के विपरीत कम मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है। इससे बरसात आने पर पुल के ढहने समेत गंभीर दुर्घटना की आशंका बन रही है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि ठेकेदार की मनमानी पर रोक लगाने के बजाय सेतु निगम के अधिकारी उसे संरक्षण दे रहे हैं। विभाग को कई बार शिकायत करने के बावजूद उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शिकायत में ये भी बताया गया है कि ऊमर नदी पर बन रहे करोड़ों की लागत वाले पुल की समय सीमा भी खत्म हो चुकी है। बावजूद इसके, इसका निर्माण अभी भी मंथर गति से चल रहा है। मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है।