यूपी में 6 जिलों के डीएम बदले

0

उत्तर प्रदेश में 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। छह जिलों के डीएम बदले गए हैं। गुरुवार देर रात नौ जिलों के कप्‍तान समेत 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद अब सरकार ने छह जिलों के डीएम सहित 14 आईएएस अफसरों के भी तबादले कर दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार संभल, मेरठ, कानपुर देहात, सिद्धार्थनगर, रायबरेली और देवरिया के डीएम बदले हैं। देवरिया, रायबरेली और मेरठ के डीएम को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। सिद्धार्थनगर के डीएम दीपक मीणा को मेरठ का डीएम बनाया गया है। इसी तरह संभल के डीएम संजीव रंजन सिद्धार्थनगर के डीएम बनाए गए हैं। मेरठ के नगर आयुक्‍त रहे मनीष बंसल को संभल का नया डीएम बनाया गया है। कानपुर देहात के डीएम जेपी सिंह को देवरिया का नया डीएम बनाया गया है। देवरिया के डीएम आशुतोष निरंजन को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। नेहा जैन को कानपुर देहात के जिलाधिकारी पद की जिम्‍मेदारी दी गई है। विशेष सचिव आवास रहीं माला श्रीवास्‍तव को डीएम रायबरेली बनाया गया है। जबकि मेरठ के डीएम बालाजी को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। रायबरेली के डीएम वैभव श्रीवास्‍वत को भी प्रतीक्षारत कर दिया गया है। प्रतिनियुक्ति से लौटे बलकार सिंह को एमडी जल निगम ग्रामीण बनाया गया है। नगर विकास में सचिव रहे अनुराग यादव को सचिव कृषि की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव लोक निर्माण समीर वर्मा को सचिव समाज कल्‍याण बनाया गया है। सुरेश चंद्रा से अपर मुख्य सचिव नियोजन और कार्यक्रम क्रियान्वयन का जिम्‍मा ले लिया गया है। वह अपर मुख्य सचिव श्रम बने रहेंगे। मुख्यमंत्री के सचिव आलोक कुमार तृतीय को सचिव नियोजन व कार्यक्रम क्रियान्वयन का पूर्ण चार्ज देने के साथ-साथ नोडल ऑफिसर 10 खरब डालर अर्थव्यवस्था बनाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat