मिसेज श्रीलंका प्रतियोगिता में हंगामा, मिसेज वर्ल्ड ने उतारा मिसेज श्रीलंका का ताज

0

श्रीलंका में मिसेज श्रीलंका प्रतियोगिता के दौरान जमकर हंगामा हुआ है और विजेता के सिर से स्टेज पर ही ताज छीन लिया गया। विजेता के सिर से ताज छीनने की वजह और भी ज्यादा विवादित हैं। वहीं अचानक ताज छीने जाने से मिसेज श्रीलंका विजेता के सिर में चोट लग गई है, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल तक ले जाना पड़ा। श्रीलंका में आयोजित मिसेज श्रीलंका प्रतियोगिता के दौरान पुष्पिका डी सिल्वा को विजेता घोषित किया और उनके सिर पर ताज पहनाया गया। लेकिन तभी स्टेज पर मौजूद वर्तमान म‍िसेज वर्ल्ड कैरोल‍िन जूरी ने ये कहते हुए उनका ताज उतार दिया कि नियमों के मुताबिक पुष्पिका को ताज नहीं मिल सकता, क्योंकि वो तलाकशुदा हैं। इस दौरान सोने का ताज डी सिल्वा के बालों में फंस गया और काफी मशक्कत के बाद ताज निकला। कैरोलिन के इस कदम से डी सिल्वा के सिर में चोट लगी और उनकी आंखों में आंसू आ गए। वो फौरन स्टेज छोड़कर चली गईं और अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवाया।

बाद में कार्यक्रम के आयोजकों ने इस बात की पुष्टि की कि मिसेज डी सिल्वा तलाकशुदा नहीं हैं। आयोजकों ने डी स‍िल्वा से माफी मांगते हुए उनका ताज उन्हें वापस लौटा दिया। डी सिल्वा‍ इससे पहले वर्ष 2011 में मिस श्रीलंका का खिताब भी जीत चुकी हैं। डी सिल्वा ने इस घटना को लेकर फेसबुक पर पोस्ट लिखा और कहा कि ये घटना उनके साथ अन्याय और अपमान है। उन्होंने बताया कि वह अपने पति से अलग हुई हैं, लेकिन वह अभी तलाकशुदा नहीं हैं। उन्होंने इस मामले में कानूनी कार्रवाई की बात भी कही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat