ऊर्जा मंत्री ने विद्युत सब स्टेशन का औचक निरीक्षण किया, डीई और एई की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के दिए निर्देश

0

सीहोर. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम सिंह तोमर ने मंगवार रात्रि को  जिले के श्यामपुर, दौराहा, अहमदपुर, और बरखेडा हसन विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण किया। अहमदपुर विधुत सब स्टेशन देख कर व्यवस्था पर संतुष्टी व्यक्त की। जहॉ विद्युत लाईन व अन्य उपकरण ठीक न होने पर मंत्री श्री तोमर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए डीई और एई की एक-एक वेतन वृद्वि रोकने के भी निर्देश दिए। अकस्मिक निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री तोमर ने दौराहा में रूककर विद्युत उपभोक्ताओं से बिजली की उपलब्धता एवं उनकी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
ऊर्जा श्री तोमर ने विधुत अधिकारियों को लाइन मेंटेनेंस करने और उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने और आगामी रबी मौसम में अस्थाई विद्युत उपभोक्ताओं को त्वरित कनेक्शन देने के भी निर्देश दिए। मंत्री श्री तोमर ने कहा की सरकार ग्रामीण क्षेत्रौ में विद्युत की पूर्ति सुचारू रूप से हो और किसानों को बिजली पर्याप्त रूप से मिले एसी व्यवाथा को सुनिश्चित करें।कर्मचारी विधुत को लेकर कोई गडबडी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अगर विद्युत मेंटेनेश के कारण लाईन काटी जाती है तो उसकी सूचना सरपंच एवं वरिष्ट ग्रामीण जनों को दिजाए। आउट सोर्स कर्मचारियों को बोनस समय पर नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और आउट सोर्स कंपनी ईगल हंटर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat