ऊर्जा श्री तोमर ने विधुत अधिकारियों को लाइन मेंटेनेंस करने और उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने और आगामी रबी मौसम में अस्थाई विद्युत उपभोक्ताओं को त्वरित कनेक्शन देने के भी निर्देश दिए। मंत्री श्री तोमर ने कहा की सरकार ग्रामीण क्षेत्रौ में विद्युत की पूर्ति सुचारू रूप से हो और किसानों को बिजली पर्याप्त रूप से मिले एसी व्यवाथा को सुनिश्चित करें।कर्मचारी विधुत को लेकर कोई गडबडी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अगर विद्युत मेंटेनेश के कारण लाईन काटी जाती है तो उसकी सूचना सरपंच एवं वरिष्ट ग्रामीण जनों को दिजाए। आउट सोर्स कर्मचारियों को बोनस समय पर नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और आउट सोर्स कंपनी ईगल हंटर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।