चित्रकूट की जेल में गैंगवार, ताबड़तोड़ चलीं गोलियां, 3 अपराधी ढेर, 1 का पुलिस एनकाउंटर
चित्रकूट (उप्र)। उत्तरप्रदेश के नियंत्रण वाली चित्रकूट जेल में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे कैदियों के बीच हुई गैंगवार, गोलीबारी और पुलिस एनकाउंटर में तीन कैदियों की मौत हो गई। तीनों कैदी खूंखार अपराधी बताए जा रहे हैं।
कर्बी पुलिस के मुताबिक चित्रकूट जेल में बंद अंशुल दीक्षित नामक कैदी का यहां के दो अन्य कैदियों मुकीम काला और मिराजुद्दीन (मेराज अली) से विवाद हो गया। इसके चलते अंशुल ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। यही नहीं अंशुल ने पांच अन्य कैदियों को बंदी भी बना लिया। सूचना मिलने पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी पहुंचे और अंशुल से बात करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद पुलिस के साथ हुई फायरिंग में अंशुल भी मारा गया। पुलिस के मुताबिक ये तीनों पश्चिम यूपी के खूंखार अपराधी थे। अब तक की जानकारी के अनुसार सहारनपुर से प्रशासनिक आधार पर आए बंदी मुकीम काला और बनारस जिला जेल से आए मेराज अली की गोली मारकर हत्या कर दी। अंशुल को जिला जेल सुल्तानपुर से प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित करके चित्रकूट लाया गया था।
उच्च सुरक्षा की बैरक में कहां से आई बंदूक: चित्रकूट जेल में कैदी अंशुल के पास असलहा, बंदूक कहाँ से आई, इससे आलाधिकारी भी सकते में हैं और वे पूरे घटनाक्रम में जेल के किसी कर्मचारी की मिलीभगत से इनकार भी नहीं कर रहे हैं। हालांकि इस बारे में कोई भी खुलकर बोलने को तैयार भी नहीं है। बहरहाल अभी जेल के गेट नहीं खुले हैं। आइजी चित्रकूटधाम परिक्षेत्र व मंडलायुक्त भी पहुंच गए हैं।