Khabar Live 24 – Hindi News Portal

मप्र के आगर-मालवा में उत्तरप्रदेश के विधायक विजय मिश्रा गिरफ्तार

यूपी के विधायक भदोही विधानसभा क्षेत्र से निषाद पार्टी विधायक विजय मिश्रा को मध्यप्रदेश के आगर-मालवा में गिरफ्तार किया गया है। हाल ही में विधायक विजय मिश्र का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने कहा था कि ब्राह्मण हूं, इसलिए यूपी पुलिस मेरा एनकाउंटर करना चाहती है।

भदोही एसपी की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। विजय मिश्रा ज्ञानपुर के रहने वाले हैं। उस पर 73 मामले दर्ज हैं। वह 8 अगस्त से फरार था। विधायक मिश्रा कार   से उज्जैन होते हुए आगर-मालवा पहुंचा था। मार्ग में तनोड़िया थाना के पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और पूछताछ के लिए थाने लाए।  पुलिस का कहना है कि मप्र में उनके खिलाफ कोई अपराध दर्ज नहीं है। इसलिए हमने ना तो उन्हें गिरफ्तार किया है और ना ही हिरासत में लिया है। उप्र पुलिस के कहने पर सुबह 9 बजे के करीब उन्हें रोककर थाने लाया गया, जहां से विधायक को आगर लाया गया। विधायक को यूपी पुलिस को सौंप दिया जाएगा। ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर प्रयागराज लौट रहा था, तभी गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी रामबदन सिंह के अनुसार विधायक फरार होने वाले थे, इसकी सूचना मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले की पुलिस को दी गई थी। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, भदोही से उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेेने के लिये पुलिस रवाना हो गई है। उन्हें जिले में लाया जाएगा और जेल भेजने की कार्रवाई होगी।विधायक विजय मिश्र के साथ ही उत्तर प्रदेश में मीरजापर-सोनभद्र एमएलसी रामलली मिश्र और उनके कारोबारी बेटे विष्णु मिश्र पर कृष्णमोहन तिवारी ने केस किया था। आरोप था कि विजय मिश्र, उनकी पत्नी और बेटे ने मारपीट कर संपत्ति हड़पने की कोशिश की है। तीनों के खिलाफ 8 अगस्त केस दर्ज हुआ था, जिसमें गुंडा एक्ट लगाया गया था। इसके बाद से विजय मिश्रा फरार था। विजय मिश्रा अपने उपर लगे आरोपों को गलत बता रहा है।