नरसिंहपुर : वैक्सीन नहीं लगवाने वाले व्यक्तियों को नही मिलेगा राशन, कलेक्टर ने दिये निर्देश
नरसिंहपुर। कलेक्टर रोहित सिंह ने निर्देश दिये हैं कि जो भी पात्र व्यक्ति वैक्सीन नहीं लगवायेंगे, उन्हें 24 नवम्बर के बाद राशन नहीं दिया जायेगा। साथ ही जो वैक्सीनेशन नहीं करायेंगे, उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा। श्री सिंह गुरूवार को समय सीमा की बैठक में कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, सहायक कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, एसडीएम, जिला प्रमुख, सीईओ जनपद और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
24 नवम्बर को फिर चलेगा वैक्सीनेशन महाअभियान
कलेक्टर ने सभी विभागों के जिला प्रमुख को निर्देशित किया कि वे अगली बैठक में कार्यालयीन स्टाफ का वैक्सीनेशन पूर्ण होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। आगामी 24 नवम्बर को वैक्सीनेशन महाअभियान पुन: चलाया जायेगा। कलेक्टर ने होटल, पेट्रोल पम्प, रेस्टॉरेंट, सिनेमा घर आदि में कार्यरत लोगों को भी वैक्सीन लगवाने पर फोकस करने की बात कही। उन्होंने वैक्सीनेशन के संबंध में एसडीएम से सुझाव लिये।