नरसिंहपुर। जिले के चयनित 17 ग्रामों में लगाए गए टीकाकरण शिविर के जरिए करीब 6624 पशुओं का टीकाकरण किया गया। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाएं अपनी आजीविका चलाने के लिए पशुपालन, उन्न्त कृषि, जैविक खेती और गैर कृषि आधारित कार्य करती हैं। महिलाओं द्वारा संचालित पशुपालन की गतिविधियों को बढ़ावा देने, पशुओं का रोगों से बचाव करने के लिए आजीविका मिशन एवं पशुपालन विभाग के समन्वय से जिले के सभी विकासखंडों के चयनित ग्रामों में पशु टीकाकरण शिविर और पशुपालन के उन्न्त तरीकों की जानकारी देने प्रशिक्षण कार्यक्रम किए गए। जिले के 17 ग्रामों में टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया गया। टीकाकरण एवं प्रशिक्षण शिविरों में 1981 स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के 6624 पशुओं का नि:शुल्क टीकाकरण और 861 पशुओं की जांच की गई। शिविर में महिलाओं को पशु पालन के उन्न्त तरीके बताए गए।