नरसिंहपुर. प्रदेशव्यापी वैक्सीनेशन महाअभियान 2.0 जिले में भी 25 एवं 26 अगस्त को चलाया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किये हैं। जिला प्रशासन ने इस बात पर फोकस किया है कि जिन व्यक्तियों ने कोविड- 19 की वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है और उनका दो डोज के बीच का निर्धारित समय अंतराल पूरा हो चुका है, वे वैक्सीन का दूसरा ड्यू डोज अनिवार्य रूप से लगवा लें। इसके लिए ड्यू डोज वाले व्यक्तियों को आमंत्रण पत्र और पीले चांवल देकर आमंत्रित भी किया जा रहा है। इसके बावजूद अगर संबंधित व्यक्ति 26 अगस्त को दूसरा ड्यू डोज नहीं लगवायेंगे, तो ऐसे व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उनके घरों पर रेड नोटिस चस्पा किया जायेगा।