Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर:खतरे में पीजी कालेज के छात्र-छात्राओं का भविष्य, यदि नहीं दिया ध्यान तो हो जाएगा प्रवेश निरस्त

 

नरसिंहपुर। कोरोना टीकाकरण के अंतर्गत कोविड वैक्सीनेशन को लेकर अब शिक्षण संस्थानों ने भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसके तहत यदि कोविड 19 टीकाकरण के तहत जो छात्र-छात्राएं दूसरा डोज नहीं लगवाएंगे उनका महाविद्यालय में प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा। उनका भविष्य खतरे में पड़ जाएगा।

शासकीय पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के प्राचार्य ने महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ और स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों को सूचित किया है कि वर्तमान में जिन पात्र विद्यार्थियों और स्टाफ ने कोविड- 19 की दूसरी डोज नहीं लगवाई है, वे जल्द से जल्द दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें। दूसरी डोज नहीं लगवाने वाले विद्यार्थियों का कॉलेज में प्रवेश वर्जित किया जाएगा। साथ ही कक्षाओं में उनका प्रवेश भी आगामी समय में निरस्त किया जा सकता है। अत: शासन के निर्देशानुसार विद्यार्थी दोनों डोज लगवाकर टीकाकरण पूर्ण करायें, जिससे शैक्षणिक कार्य में व्यवधान नहीं हो, अन्यथा संबंधित की जबावदारी तय की जायेगी। सभी पात्र अपनी सामाजिक जिम्मेदारी मानते हुए अविलम्ब कोविड- 19 की पहली और दूसरी डोज अनिवार्य रूप से लगवाएं।