नरसिंहपुर: हेलमेट चेकिंग से बाइक चालकों ने बदला रास्ता, अनियमित वाहन चालन करने वालों के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई
नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय के सुभाष पार्क चौराहे पर अचानक हेलमेट चेकिंग अभियान कोतवाली पुलिस द्वारा छेड़ दिया गया। जितने भी बाइक चालक हत्थे चढ़े वे हेलमेट न लगाने के कई बहाने बताते नजर आए।
नवागत पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले में सुरक्षित यातायात के मद्देनजर बाइक चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में शुक्रवार की रात एसडीओपी कौशल सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी उमेश दुबे, यातायात थाना प्रभारी शिरीष पांडे ने शहर के सुभाष पार्क चौराहे पर घेराबंदी कर उन बाइक चालकों को पकड़ा जो हेलमेट या मास्क नहीं लगाए थे। इनके वाहनों की जांच-पड़ताल की गई। कुछेक मामलों में अस्पताल जाने, दवा लेने आए लोगों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया। अनियमित वाहन चालन करने वालों के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई की गई। करीब एक घंटे तक चली इसी चेकिंग का असर ये रहा कि बाइक चालक रास्ता बदलकर पीजी कॉलेज रोड व कचहरी रोड से आवागमन करने मजबूर हुए।