नरसिंहपुरः नाबालिग बच्चों को न चलाने दे वाहन, वाहन चलाते समय ईयरफोन का न करें इस्तेमाल
जिला स्त्तरीय शांति समिति बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने अभिभावकों से अपील की है कि नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें। दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का इस्तेमाल करें। वाहन चलाते समय ईयरफोन आदि न लगायें। उन्होंने बताया कि होली के दिन नर्मदा नदी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायें, जिससे कि अप्रिय घटना न हो। जिले में अवैध मादक एवं नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए नारकोटिक्स हेल्पलाइन नम्बर 9479688455 पर सूचना दी जा सकती है। इसमें व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।
चैत्र नवरात्र पर जिले में श्रद्धालुगणों द्वारा नवरात्र में देवी प्रतिमाओं एवं धार्मिक सथलों पर सुबह 4 बजे से जल चढ़ाने एवं पूजा अर्चना के लिए अधिक मात्रा में जाते हैं। इसमें महिलाओं की संख्या अधिक होती है। ऐसे स्थानों पर पुलिस की व्यवस्था की जायेए जिसमें महिला पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जावे। जवारा विसर्जन के समय निकाले जाने वाले जुलूसों में अनुविभागीय दंडाधिकारी अपने. अपने क्षेत्रों में कानून एवं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस दल के साथ कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाना सुनिश्चित करेंगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी व नगर परिषद देवी प्रतिमाओं के स्थान पर सुबह 4 बजे से जल आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिये।
बैठक में बताया गया कि 11 मार्च से रमजान का महीना शुरू हो गया है एवं 11 अप्रैल को ईद. उल. फितर का त्यौहार मनाया जायेगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारीध् नगर परिषद को निर्देशित किया गया कि मस्जिदों एवं ईदगाहों के आसपास साफ सफाई करायेंगे व जल आपूर्ति बनाये रखेंगे। विद्युत आपूर्ति सतत बनाये रखने और आवश्यक दलों को यथा स्थान तैनात कराया जावे जिससे कोई घटना घटित न हो।
बैठक में मैथिलीशरण तिवारीए मनोहर लाल साहूए विभाष जैन मनमोहन सलूजा,किशन गुप्ता, प्रताप सिंह गुमास्ता, विनय जैन, हाजी मो शब्बीर उस्मानी, समिति अन्य सदस्यगण और अन्य अधिकारी मौजूद थे।