नरसिंहपुर। आमजन की तकलीफों को दूर करने के दावे, आदेश कोरे हैं। इसका उदाहरण मंगलवार को जनसुनवाई में तब देखने मिला जब एक 80 साल के बुजुर्ग जमीन की बही में अपना नाम दर्ज कराने यहां पहुंचे। उनका आरोप था कि वे जिंदा हैं, लेकिन पटवारी-तहसीलदार उनकी बही में नाम दर्ज नहीं कर रहे हैं। गाडरवारा तहसील के अंतर्गत मुआर गांव निवासी 80 साल के हल्केवीर कहार ने जनसुनवाई में अपनी शिकायत दी। उनका कहना है कि मुआर में उनकी 10.21 डिसि्मल जमीन है। उनके हिस्से में 3.40 डिसि्मल जमीन बंटवारे में आई है। बावजूद इसके, उनके नाम से बही नहीं बनाई जा रही है। बुजुर्ग के अनुसार साईंखेड़ा तहसीलदार ने उनकी जमीन का सर्वे पटवारी के साथ कर लिया है। इसके बाद भी पटवारी प्रहलाद सिंह ठाकुर द्वारा बही बनाने में आनाकानी की जा रही है।