16 अगस्त से श्रद्धालु फिर से कर सकेगें माता वैष्णो देवी के दर्शन, करना होगा इन नियमों का पालन

0

लंबे इंतजार के बाद अब श्रद्धालुओं के लिए माता वैष्णो देवी के द्वार खोल दिए गए हैं। 16 अगस्त से श्रद्धालु फिर से मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे। कोरोना के सख्त नियमों के साथ यात्रा शुरू हो रही है। जम्मू-कश्मीर राज्य प्रशासन ने गत मंगलवार को राज्य के धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति देने के साथ स्पष्ट और सख्त दिशा निर्देश जारी किए थे। राज्य प्रशासन की हरी झंडी मिलने के बाद श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने 16 अगस्त से वैष्णो देवी यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया है। यात्रा के पहले चरण में प्रतिदिन सिर्फ 2000 श्रद्धालु ही दर्शन कर पाएंगे। इनमें से 1900 जम्मू कश्मीर केए जबकि 100 अन्य राज्यों के श्रद्धालु होंगे। 10 साल से छोटे या फिर 60 साल से ऊपर के लोगों के साथ ही गर्भवती महिलाओं को प्रथम चरण में यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी। कोरोना महामारी के चलते बीते 18 मार्च को वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई थी। श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड.19 टेस्ट अनिवार्य होगा। प्रशासन द्वारा कटड़ा में तीन कोविड रैपिड सेंटर नए बस स्टैंड, कटड़ा हेलीपैड और वैष्णो देवी के प्रवेश मार्ग दर्शनी ड्योढ़ी में स्थापित होंगे। वहां सभी श्रद्धालुओं का टेस्ट किया जाएगा। प्रथम चरण में दर्शन के लिए वैष्णो देवी भवन की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को केवल पारंपरिक मार्ग से ही जाना होगा और दर्शन के बाद वापस नए ताराकोट मार्ग से आना होगा। हर श्रद्धालु को मास्क या फिर फेस शिल्ड पहनना अनिवार्य होगा और शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat