नरसिंहपुर: न कोई जीता, न कोई हारा, प्रधान न्यायाधीश के हस्तक्षेप के बाद वकीलों-की हड़ताल खत्म
नरसिंहपुर। न कोई जीता, न कोई हारा, सौहार्दपूर्ण माहौल में वकीलों और थाना प्रभारी के बीच पिछले दो दिन से चला आ रहा गतिरोध सद्भाव के माहौल में खत्म हो गया। इस विवाद को खत्म करने में प्रधान जिला न्यायाधीश एमके शर्मा व पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने महती भूमिका निभाई। जानकारी के अनुसार जिला न्यायालय परिसर में मंगलवार के बाद बुधवार को भी कोतवाली थाना प्रभारी अमित विलास दाणी के स्थानांतरण की मांग पर अधिवक्ता बैठे रहे। इस दौरान न्यायिक काम नहीं हुए। पक्षकार अपनी सुनवाई-पेशी के लिए यहां-वहां पूछताछ करते रहे। न्यायालय में कामकाज को पुन: बहाल करने और गतिरोध को खत्म करने के लिए प्रधान जिला न्यायाधीश एमके शर्मा ने पहल की। उन्होंने अधिवक्ताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किया। दोपहर करीब ढाई बजे अधिवक्ता संघ ने वरिष्ठों का एक प्रतिनिधिमंडल भेजा। बंद कमरें में हुई बातचीत के दौरान पुलिस अधीक्षक के अलावा एसडीओपी कौशलेंद्र सिंह और कोतवाली थाना प्रभारी अमित विलास दाणी भी मौजूद थे। प्रधान न्यायाधीश ने पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों ने अधिवक्ताओं से घटना के प्रति खेद भी जताया। इससे वरिष्ठ अधिवक्ता संतुष्ट रहे। उन्होंने प्रधान न्यायाधीश के आग्रह को मानते हुए अपनी हड़ताल खत्म कर दी।