नरसिंहपुर की कलाकार श्रीमती वंदना नेमा के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकार्ड, उपलब्धि से जिला गौरवांवित

0

नरसिंहपुर। शहर की कलाकार श्रीमती वंदना नेमा का नाम टीम सदस्यों के साथ हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ लंदन में दर्ज किया गया है। ये उपलब्धि उन्हें रंगोली के क्षेत्र में हासिल हुई है। इस उपलब्धि से समूचा जिला गौरवांवित हुआ है।

जानकारी के अनुसार कला स्तंभ अंतरराष्ट्रीय समूह के 24 कलाकारों द्वारा 10 हजार वर्ग फिट में अविस्मरणीय रंगोली का निर्माण किया गया। रंगोली निर्माण का कार्य डीपीएस वुमन कॉलेज खंडवा रोड इंदौर में 15 घंटे तक चला। निर्धारित समयावधि में रंगोली पूर्ण कर कलाकारों ने अपना नाम हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया। गौरतलब है कि उक्त 24 कलाकारों की टीम में नरसिंहपुर की निवासी वंदना पंकज नेमा ने भी एक प्रतिभागी के रूप में यह उपलब्धि हासिल की है। वंदना पंकज नेमा गांधी वार्ड कंदेली नरसिंहपुर के प्रतिष्ठित नागरिक लक्ष्मीनारायण नेमा की पुत्रवधू और पंकज नेमा की धर्मपत्नी हैं। रंगोली विधा की आयोजक सपना कठफर ने बताया कि यह पूरी रंगोली बच्चों से जुड़े मुद्दों को लेकर सजाई गई थी। इसे रेज यूअर वाइज और सेव अवर फ्यूचर स्लोगन के साथ बनाया गया है। उक्त रंगोली को हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ लंदन नामक संस्था के रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। आयोजन समिति से चिराग नंदा ने बताया कि इस आयोजन में हमने देशभर से आमंत्रित उत्कृष्ट रंगोली आर्टिस्टस को बच्चों से जुड़े विषय के साथ रंगोली निर्माण के लिए आमंत्रित किया था। जिसमें उन्होंने भुखमरी, शिक्षा, चाइल्ड ट्रैफिकिंग, बाल मजदूरी और आतंकवाद जैसे ज्वलंत विषयों को प्रदर्शित करते हुए शानदार थ्रीडी रंगोली का रेखांकन श्रेष्ठ रंग समायोजन के साथ किया। वंदना नेमा की इस उपलब्धि से नरसिंहपुर जिला गौरवान्वित हुआ है तथा उनके परिजन और शुभचिंतकों ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाईयां और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat