Khabar Live 24 – Hindi News Portal

उज्जैन में सुनहरा उल्लू और दोमुंहा सांप को बेचने आये तस्करों को दबोचा पुलिस ने

उज्जैन। सोमवार को शांति पैलेस बायपास पर वन्य जीवों की तस्करी करते हुए एसटीएफ ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से दुर्लभ प्रजाति का एक दोमुंहा सांप और सुनहरा उल्लू बरामद हुआ है। दोनों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपित उल्लू व सांप को एक.एक करोड़ रुपये में बेचने के लिए आए थे।
पुलिस ने रेखा पत्नी ओंकार धरावनिया निवासी गणेशधाम सुखलिया इंदौर, रश्मि पुत्री नानूराम यादव निवासी ग्वाड़ा मानपुर इंदौर, मुकेश पुत्र शिवशंकर श्रीवास्तव निवासी वैभव कॉलोनी राजगढ़ धार, वैभव पुत्र रामप्रसाद चौहान निवासी सनावद रोड बेटमा, मनोज पुत्र रमेश गिरी निवासी एमआर 10 के पास अमरपुरी कॉलोनी इंदौर, चेतन पुत्र राधेश्याम खंडेलवाल निवासी धार रोड बेटमा इंदौर को गिरफ्तार कर उनके पास से सांप  बरामद किया। सुधा पत्नी शेषनारायण पांडे निवासी मरीमाता इंदौर, नीलिमा पत्नी करण माली निवासी हाटपीपल्या (देवास) हाल मुकाम आंबेडकर नगर इंदौर व उसका पति करण पुत्र किशनलाल माली तथा राजकुमार पुत्र सिद्धनाथ मालवीय ग्राम खजूरिया कनका सोनकच्छ देवास को गिरफ्तार कर उनके पास से पुलिस ने सुनहरा उल्लू बरामद किया है।