Khabar Live 24 – Hindi News Portal

बिचौलियों और थोक विक्रताओं की वजह से बिक रही तीन गुने दामों पर सब्जियां, बिचौलियों पर जिला प्रशासन से नकेल कसे जाने की अपेक्षा

नरसिंहपुर। जिले में सब्जी के बढ़े दामों की वजह से मध्यमवर्गीय व गरीब परिवारों के स्वाद का जायजा बिगड़ गया है। सामान्य रूप से बिकने वाली सब्जी बिचौलियों की वजह से दोगुनी और तिगुने दामों पर लोग खरीदनें को मजबूर हैं। किसान से ग्राहक तक पहुंचते-पहुंचते इन बिचौलियों और थोक व्रिकेताओं की वजह से सब्जियों के दाम दोगुने और तीन गुना हो जाते हैं।  जिले में सब्जी की पैदावार में कहीं कोई कमी नहीं बाबजूद थोक विक्रेताओं की वजह से सब्जी के दाम आसमान छू रही है। किसानों द्वारा थोक विक्रेताओं को सब्जी औने-पौने दाम पर ही बेंची जाती है। किन्तु थोक विक्रेताओं द्वारा वही सब्जी दोगुनी कीमत पर फुटकर विक्रेताओं को मन माफिक दामों पर दी जाती है, जिससे उपभोक्ताओं तक पहुंचते-पहुंचते वही सब्जी की कीमत तीन गुनी हो जाती है।

महानगरों के रेट के हिसाब से बेची जा रहीं सब्जियां

जिले में होने वाली सब्जियों की कीमत भी प्रतिदिन यहां के थोक विक्रेता महानगरों की रेट लिस्ट के हिसाब से लगाते हैं। मुम्बई, दिल्ली में जिस रेट पर सब्जियां बिक रही हैं उन्के द्वारा भी उसी रेट के हिसाब से फुटकर व्यापारियों तथा ग्राहक को बेंची जा रही है।

शहर में प्रति सप्ताह इतवार में साप्ताहिक बाजार लगता है, और दीपावली पर्व के पूर्व आज लगे साप्ताहिक बाजार में सब्जियों को दुगने दामों पर बेंचा गया। जिला प्रशासन से जनहित में अपेक्षा है की शहर में थोक विक्रेताओं और बिचैलियों पर नकेल कसे जिससे कोरोना काल में लोगों को उचित मूल्य पर सब्जी मिल सके।