नरसिंहपुर के डांगीढाना में पलटा चेन्न्ई जा रहे जमातियों से भरा वाहन, 8 घायल, 1 गंभीर

अंबाला प्रशासन ने जारी किया था ई पास

1

नरसिंहपुर। चेन्न्ई की ओर जा रहा एक वाहन गुरुवार की मध्य रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर डांगीढाना के पास पलट गया। वाहन में 11 लोग सवार थे, जिसमें से 8 लोग घायल हुए हैं। इन घायलों में एक की हालत नाजुक होने पर उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। पुलिस तफ्तीश में ये बात सामने आई है कि ये सभी लोग अंबाला की जमात में शामिल होने 11 मार्च को गए थे। लॉकडाउन लगने के बाद ये अंबाला में फंस गए थे। अंबाला प्रशासन ने इन्हें कोरंटाइन भी किया था। दो दिन पहले ही इन्हें चैन्न्ई जाने के लिए ई पास मिला था। सभी लोग अपने-अपने घर की ओर रवानगी ले रहे थे। गुरुवार की रात डांगीढाना के पास टेम्पो ट्रेवलर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इन घायलों में मोहम्मद इस्माइल 52, मोहम्मद सलाम पिता अब्दुल सलाम 30, अब्दुल पिता सलाम 76, अब्दुल मलिक पिता फकीर अहमद 62, अल्लाबख्श पिता गफ्फार 72, तमिलनाडु जिला पल्लावरम, सैय्यद अमीन पिता सैय्यद कलीमुल्ला 21 पैरम्बूर, सिवान शरीफ 20 काँजीपुरम, सैय्यदनसुल मलिक 40, बशीर पिता मोहम्मद कादिर 40 चैन्न्ई रायवुरम निवासी हैं। इनमें से सैय्यद अमीन को गंभीर हालत में 108 एम्बुलेंस से जबलपुर रेफर किया गया है। इसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। शुक्रवार दोपहर गंभीर मरीज को छोड़कर शेष मामूली रूप से घायल व अन्य लोगों के दस्तावेज चेक करने के बाद पुलिस ने इन्हें अपने-अपने घरों की ओर जाने की इजाजत दे दी।

1 Comment
  1. Atul says

    Omg thats serious issue.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat