जिला अस्पताल में वेंटिलेटर तो आ गए पर नहीं है आईसीयू रूम
नरसिंहपुर। जिला अस्पताल में जिम्मेदारों की लापरवाही अब लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है। गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटर तो मंगवा लिए पर अब उन्हें लगवाने के लिए आइसीयू रूम बनवाना ही भूल गए। यही कारण रहा कि वेंटिलेटरों को चलाने के लिए प्रशिक्षित स्टाफ का भी इंतजाम नहीं हो सका। कोरोना के इस दौर में गंभीर मरीजों को रेफर करना पड़ रहा है। प्रदेश में भारी कमी के बीच नरसिंहपुर के जिला अस्पताल को तीन वेंटिलेटर प्राप्त हो चुके हैं। इन्हें चलाने वाले विशेषज्ञों समेत प्रशिक्षित स्टाफ का यहां अभाव है।
प्रदेश शासन ने जिला प्रशासन की मांग पर तीन वेंटिलेटर उपलब्ध करा दिए हैं। इनकी स्थापना के लिए जिला अस्पताल में गहन चिकित्सा इकाई यानी आइसीयू बनवाया ही नहीं गया। ऐसे में यदि विशेषज्ञ चिकित्सक और प्रशिक्षित स्टाफ जल्द उपलब्ध हो भी जाएं, तब भी इनका संचालन मुश्किल है।