Khabar Live 24 – Hindi News Portal

पीएम का अपमानजनक वीडियो वायरल करने की कोतवाली में शिकायत

नरसिंहपुर।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपमानजनक वीडियो को वायरल करने के आरोप में बालाघाट निवासी व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन दिया गया है। ये शिकायत जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष मो. हुसैन पठान ने दिया है। कोतवाली पुलिस को दी गई शिकायत में हुसैन पठान निवासी शिवाजी वार्ड ने बताया कि वे आवाज वक्फ विकास नामक वाट्सएप ग्रुप से करीब एक साल से जुड़े हुए हैं। बीती 10 जनवरी को इस ग्रुप में 9301047548 नंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से एक वीडियो वायरल किया है। जिस मोबाइल नंबर से ये वीडियो वायरल किया गया है वह बालाघाट निवासी किसी कादर रजा के नाम रजिस्टर्ड है। हुसैन पठान ने कहा कि यह कृत निंदनीय व असंवैधानिक है। इस कारण इस वीडियो को अपलोड होने पर उन्होंने ग्रुप एडमिन से कई बार आग्रह किया लेकिन वीडियो नहीं हटाया गया, न ही वीडियो को वायरल करने वाले व्यक्ति को ग्रुप से रिमूव किया गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से संबंधित के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की है।