नरसिंहपुर: अवैध शराब की बिक्री पर अपनी ही पार्टी को विधायक ने कठघरे में किया खड़ा, बोले- कांग्रेस ठेकेदार, भाजपा भी अछूती नहीं
नरसिंहपुर। जनहित समेत विभिन्न् समस्याओं पर बेबाकी से बात रखने वाले नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल का बयान फिर सुर्खियों में है। जिला मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान विधायक ने अवैध शराब की बिक्री में अपनी ही पार्टी पर उंगली उठाकर सनसनी फैला दी। दरअसल, विधायक जालम सिंह पटेल से मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा कि जिले में गांव-गांव अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है। इसके लिए आप किसे दोषी मानते हैं। इस पर विधायक श्री पटेल ने कहा कि अवैध शराब का धंधा जिले में सर्वदलीय हो चला है। कांग्रेस के लोग इस धंधे के ठेकेदार तो हैं ही लेकिन इससे भाजपा भी अछूती नहीं है। श्री पटेल ने कहा कि जिले में जहां-जहां भी अवैध शराब बिक्री की शिकायत प्राप्त होती है, उसे लेकर एसपी-कलेक्टर को जब वे शिकायत करते हैं तो कार्रवाई होती है। हालांकि उन्होंने इस तरह की कार्रवाई को नाकाफी बताया। विदित हो कि मुख्यमंत्री लगातार अवैध शराब की धरपकड़ पर जोर दे रहे हैं, वहीं नरसिंहपुर से विधायक जालम सिंह की ये टिप्पणी उनकी ही पार्टी को कठघरे में खड़ा करने वाली है।