श्री पटैल ने आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों से केक कटवाया और वितरित किया। साथ ही मिठाई का वितरण भी किया गया। आम जन द्वारा खिलौना बैंक के लिए दी गई यह सामग्री आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों के बौद्विक विकास एवं शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा प्रदान करने में सहायक होगी। शुभारंभ अवसर पर आंगनवाड़ी केन्द्र को अच्छे से सजाया गया था।
इस मौके पर विधायक श्री पटैल ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशा है कि बच्चे कुपोषित नहीं हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समाज और नागरिकों से आव्हान किया है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार, खाद्य सामग्री, आर्थिक मदद, खिलौने और बच्चों के लिए आवश्यक वस्तुओं के संग्रह में योगदान दें। सरकार कुपोषण समाप्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश से कुपोषण समाप्त करने का संकल्प लिया है। इस दिशा में श्री पटैल ने जिले के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस अभियान में सहयोग दें।