तेंदूखेड़ा: विधायक संजय शर्मा की एक ओर सौगात, एंबुलेंस वाहनों को तेंदूखेड़ा व रौंसरा अस्पताल को सौंपा

0

 

तेंदूखेड़ा। कोरोनाकाल में कोविड मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए निजी स्तर पर प्रयासरत रहे तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा ने एक बार फिर मानवीयता की मिसाल पेश की है। रविवार को विधायक संजय शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा एवं रौंसरा के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से पूर्ण दो एंबुलेंस वाहन प्रदाय किए। उन्होंेने वाहनों का पूजन किया और मरीजों की सेवा के लिए केंद्र प्रभारियों को सौंपा। इस मौके पर विधायक श्री शर्मा ने कहा कि कोरोनाकाल के दौरान जिस तरह की स्थितियां देखने मिली है वह अब किसी को न देखने मिले, न ही किसी भी व्यक्ति को इन परिस्थितियों से जूझना पड़े। स्वास्थ्य सुविधाओं की जो कमी है उसे दूर करने के लिए बेहतर से बेहतर प्रयास किए जाएंगे। जिससे लोगों को समय पर बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके और उन्हें परेशान न होना पड़े।
कार्यक्रम में विधायक श्री शर्मा ने उपस्थित सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन से स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के साथ ही तेंदूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा की। एंबुलेंस के उचित रखरखाव पर जोर दिया। रौंसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में वरिष्ठ नेता सुनील जैन, अजय गुप्ता, संतोष पटेल, कमलेश पुजारी, किशोर राय, महेंद्र पटेल, रवि नामदेव, पुरूषोत्तम राय, कन्हैयालाल पटेल, राजेश राय, अरविंद पटेल सहित सीबीएमओ डॉ. एसपी अहिरवार, प्रभ्ाारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेकृष्ण मिश्रा, रौंसरा केंद्र प्रभारी डॉ. मनोज पटेल सहित अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat