Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: विधायक संजय शर्मा की पहल पर तेंदूखेड़ा-रौंसरा को मिलेेंगे 5 आक्सीजन कंसंट्रेटर, आएगा शव वाहन

तेंदूखेड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा एवं रौंसरा के लिए विधायक संजय शर्मा द्वारा 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जा रहे है। जो जल्द ही केंद्रों को उपलब्ध हो जाएंगे। साथ ही विधायक ने नगर परिषद तेंदूखेड़ा के लिए एक शव वाहन देने की घोषणा भ्ाी की है। जब तक यह वाहन नहीं आता है तब तक नगर परिषद द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में एक वाहन को शव वाहन के रूप में उपयोग किया जाएगा।
नगर में शव वाहन न होने से नगर परिषद के कचरा वाहनों में शवों को शमशान भ्ाूमि तक पंहुचाया जा रहा है। इस स्थिति को देखते हुए  विधायक संजय शर्मा ने नगर परिषद में शव वाहन उपलब्ध कराने की घ्ाोषणा की है। नगर परिषद के सीएमओ श्रीकांत पाटर ने कहा है कि चूंकि वाहन तत्काल आने में आवश्यक कार्रवाई होने तक करीब दो माह का समय लग सकता है। ऐसी स्थिति में नगर परिषद के ही एक वाहन को  शव वाहन का रूप  देकर उसको व्यवस्थित तरीके से बनाकर केवल शवदाह स्थल तक भ्ोजने के लिए  ही अधिकृत किया जा रहा है।
तेंदूखेड़ा को 3 रौंसरा को दो कंसंट्रेटर  :  विधायक के निज सचिव विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि विधायक श्री शर्मा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा में 3 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रौंसरा में 2 आक्सीजन कंसंट्रेटर की शीघ्ा्र व्यवस्था की जा रहीं है। तत्काल प्रभ्ााव से अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए इनकी उपलब्धता 2-3 दिन के भ्ाीतर हो जाएगी। साथ ही जिले की अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता राज्यसभ्ाा सदस्य विवेककृष्ण तन्खा के माध्यम से इसकी पूर्ति के लिए आग्रह किया है। आक्सीजन की कमी से जूझती जिले की अस्पतालों को यह आक्सीजन संजीवनी का कार्य करेगी।
संक्रमण से बचाव करने रहें जागरूक: विधायक श्री शर्मा ने लोगों से कहा है कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए वह जागरूक रहें और गाइड लाइन का पालन करें। संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए हम सबको घरों में ही रहना होगा। इस महामारी से सामूहिक रूप से ही लड़ सकेंगे और इससे मुक्ति भ्ाी पा सकेंगे।