Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर : विद्युत बकायादार उपभोक्ताओं से बिजली विभाग ने जब्त किए 180 पाइप

 

बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करने वाला अमला

तेंदूखेड़ा। शनिवार को बिजली विभाग के अमले ने तेंदूखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत 180 पाइप, 45 नोजल व 6 स्टार्टर जब्त किए। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग द्वारा बड़े बकायादार उपभोक्ताओं को बार-बार बिल अदा करने के नोटिस दिए, लेकिन इन पर इसका कोई असर नहीं हुआ। आखिरकार ग्राम भामा के 8 बड़े बकायादारों पर बिल बसूली न होने की स्थिति में कृषि सामग्री जब्त की गई है।

कृषि उपकरण जब्त

इन उपभोक्ताओं पर लगभग 6 लाख रुपये की बकाया राशि थी। दो उपभोक्ताओं द्वारा तत्काल स्पॉट पर बिल भुगतान करने के उपरांत उनकी सामग्री वापस की गई। सहायक अभियंता खुर्सीद अहमद अंसारी तेंदूखेड़ा ने विद्युत बकायादार उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस तरह की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए तत्काल प्रभाव से अपने विद्युत बिल जमा करें। विद्युत बिल ऑनलाईन भी जमा किए जा सकते है। इस कार्रवाई में विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियेां के अलावा सुरक्षा बल भी मौके पर उपस्थित थे।