कानपुर के विकास दुबे की पुलिस मुठभेड़ में मौत
कानपुर। कानपुर के बिधूना गांव में आठ पुलिसकर्मियों का हत्यारा विकास दुबे मार गिराया गया है। उसे कल मध्यप्रदेश के उज्जैन में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद यूपी एसटीएफ उसे कानपुर ला रही थी। कानपुर जिले से दो किलोमीटर दूर एसटीएफ की गाड़ी पलट गई। जिसके बाद विकास दुबे ने पुलिसकर्मियों के हथियार छीनकर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विकास को मुठभेड़ में मार गिराया। पनकी पहुंचने तक के करीब 10 घंटे के सफर में शांत रहा। मगर, कानपुर पहुंचते ही विकास दुबे को लगा कि एक बार फिर वह पुलिस को अपनी दबंगई से दबा सकता है। इस दौरान उसने पुलिस से पिस्टल छीनने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि इस वजह से हुई हाथा.पाई में एसटीएफ की कार पलट गई और मौके का फायदा उठाकर विकास दुबे पिस्टल लेकर भागने लगा।
गाड़ी में मौजूद एसटीएफ के दो कर्मचारी भी घायल हुए हैं। घायलों को हैलेट अस्पताल पहुंचाया गया है। इसके अलावा उसने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया था और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।