Khabar Live 24 – Hindi News Portal

निष्पक्ष जांच के लिए पलोहा के ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

 नरसिंहपुर। पलोहाबड़ा थानांतर्गत रविवार को आईपीएल का सट्टा पकड़ने की बात सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। हालांकि पुलिस ने बाद में चार आरोपियों पर कच्ची शराब रखने का मामला पंजीबद्ध किया था। इस मामले में पलोहा के ग्रामीण व आरोपियों के परिजन सोमवार को एसपी अजय सिंह से मिले। उन्होंने एक आवेदन देकर कहा कि शराब जब्ती का मामला गलत है। उन्होंने कहा कि आरोपी रोहित गुप्ता, नयन जैन, हेमंत सोनी, नवीन गूजर आईपीएल का सट्टा जरूर खिला रहे थे, पुलिस ने इसी मामले में उन्हें पकड़ा था, लेकिन बाद में अनायास ही शराब जब्ती का मामला बना दिया गया। उनका ये भी कहना रहा कि थाने के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी 17 अक्टूबर की रात से 18 अक्टूबर की दोपहर तक थाने में ही मौजूद थे। एसपी ने सभी को निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में राजा गुर्जर, अमोल सिंह, रमाकांत गुर्जर, रामचरण जाटव, शालक राम, भागचंद्र परोचे, दीपक गुहा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।