रियायत मिली तो उधेड़ दी सोशल डिस्टेंसिंग की बखियां, मास्क न लगाकर किया आदेश को चैलेंज

पेट्रोल पम्पों पर रविवार रात उमड़ी भीड़

0
रियायतें मिलने पर पेट्रोल पम्पों पर नियमों की धज्जियाँ उड़ाती भीड़।

 

ऐसे हालत कोरोना से सुरक्षा कर रहे योद्धाओं के प्रयत्नों पर करारी चोट हैं।

नरसिंहपुर। लॉकडाउन 3 .0 के अंतर्गत लोगों को जिला प्रशासन ने रविवार दोपहर कुछ रियायतों की सशर्त घोषणा की थी। इसमें ये अनिवार्य था की बाइक पर दो लोग नहीं बैठेंगे, जो भी घर से निकलेगा वो मास्क जरूर लगाएगा। इस आदेश की चंद घंटे बाद ही भीड़ ने धज्जियाँ उड़ा दीं। रात 9 बजे जैसे पेट्रोल पम्प शुरू हुए लोग नियम-कायदे भूलकर घरों से बाहर निकल आए। कुछ लोग बाइक पर दो-तीन सवारियां लादकर बाहर निकलीं, वहीं अधिकांश लोग बिना मास्क लगाए पम्पों पर देखे गए। जल्द से जल्द पेट्रोल लेने की होड़ ने सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग की जमकर बखियें उधेड़ी। ये हालत जिला मुख्यालय समेत जिले के करेली, गाडरवारा, तेंदूखेड़ा, गोटेगांव समेत अन्य जगहों पर स्थित पेट्रोल पम्पों पर देखने को मिले। हालाँकि मानेगांव, गाडरवारा, करेली में मास्क लगाए बिना पहुंचे दो-चार लोगों की बिकें जरूर जब्त की गई, लेकिन ये संख्या ऊँट के मुंह में जीरा सामान थी।
जहाँ अफसर-पुलिस वहीं नियमों का पालन
रविवार रात पेट्रोल पम्पों पर वहीं पर नियमों का पालन होता दिखा जहाँ अफसर-पुलिसबल मौजूद रहा। नेशनल हाइवे समेत जिला मुख्यालय के लाइन क्षेत्र, करेली के रिलायंस पम्प और इक्का-दुक्का जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग देखने मिली। यहाँ पेट्रोल भरने आए लोग शर्तों का पालन करते दिखे। शेष जगह आदेशों की धज्जियाँ उड़ाने होड़ थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat