Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर : अधिकारियों ने कहा- डबल भुगतान वाले किसान एक सप्ताह में वापस करें राशि, नहीं तो होगी कुर्की, नीलामी, संपत्ति जप्ती की कार्रवाई

नरसिंहपुर। विपणन सहकारी समिति नरसिंहपुर में हुए करीब 7.67 करोड़ रूपये के गबन मामले में उन किसानों से राशि की वसूली कार्रवाई होने लगी है जिनके खाते में राशि का डबल भुगतान हुआ है। शनिवार को गबनकर्ताओं से राशि वसूलने की कार्रवाई करने एसडीएम आरएस बघेल, उपायुक्त सहकारिता अखिलेश कुमार निगम, तहसीलदार नितिन राय ने पुलिस बल के साथ सुपला, धमना, मचवारा, रानी पिड़रई, मुराछ, झामर एवं खैरी ग्राम का भ्रमण किया। संयुक्त दल ने जिन किसानों के खाते में राशि का डबल भुगतान हुआ है उन्हें समझाया कि एक सप्ताह के अंदर राशि संस्था को वापिस करें नहीं तो आगामी शनिवार से उनके खिलाफ कुर्की, नीलामी, संपत्ति जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।


विपणन सहकारी समिति मर्यादित नरसिंहपुर के गबनकर्ताओं से राशि वसूलने की कार्रवाई के संबंध में कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देशन में कार्रवाई चल रही है। विपणन सहकारी समिति नरसिंहपुर में कुल 7.67 करोड़ रूपये का गबन, वित्तीय अनियमितता हुई है। जिसके कारण वर्ष 2018-19 के 750 कृषकों की चना, मसूर विक्रय की राशि का भुगतान नहीं हो सका है। वसूली की कार्रवाई के प्रथम चरण में 150 कृषकों के खाते में डबल भुगतान की गई राशि 1.50 करोड़ रूपये एवं फर्जी भुगतान के प्रकरण में वसूली की कार्रवाई प्रारंभ की गई है। अभी तक 8-10 कृषकों द्वारा लगभग 10 लाख रूपये की राशि संस्था को वापिस की गई है। जिससे प्रथमत: छोटे कृषकों का भुगतान किया जाएगा। वसूली की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उप आयुक्त सहकारिता ने सभी कृषकों से कहा है कि यदि उनके खाते में डबल राशि का भुगतान हुआ है, तो वे तत्काल संस्था में राशि वापस जमा कराएं, अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राशि वसूली के संबंध में कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि वे दोषी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की चल-अचल संपत्ति से तत्काल वसूली की कार्रवाई करें। जिससे कृषकों का भुगतान हो सके।