प्रधानमंत्री ने विरार अस्पताल में आग से लोगों की मौत पर शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरार के कोविड-19 अस्पताल में आग लगने से लोगों की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के विरार में अस्पताल में लगी आग में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मंजूर की है। गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
विरार के कोविड-19 अस्पताल में आग लगने से अस्पताल में भर्ती 13 कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को तड़के तीन बजे पालघर जिले के विरार स्थित निजी विजय वल्लभ अस्पताल की चार मंजिला इमारत के दूसरे तल पर बने आईसीयू में आग लग गई थी।