जिले में ढाई करोड़ लागत की 6 ग्रामीण नल- जल योजना का हुआ भूमिपूजन
प्रदेश की 107 नल- जल योजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास
नरसिंहपुर। बुधवार को मिंटो हॉल स्टूडियो भोपाल से प्रदेश के उन 18 जिलों की 107 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। इन पेयजल योजनाओं की लागत 117.98 करोड़ रूपये है। ग्रामीण नल- जल योजना में नरसिंहपुर जिले की 2.426 करोड़ रूपये लागत की 6 योजनायें शामिल हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, विभिन्न जिलों के ग्रामीणों, जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने ग्राम खमरिया के पंच तथा जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य लालसिंह प्रजापति से बातचीत की।
बातचीत के दौरान पंच श्री प्रजापति ने बताया कि नल- जल योजना करीब 6 माह में पूर्ण हो जायेगी। श्री चौहान ने इसे समय पर पूर्ण करने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की ग्रामीण नल- जल योजनाओं के साथ- साथ जल जीवन मिशन के अंतर्गत नरसिंहपुर जिले की 6 ग्रामीण नल- जल योजनाओं का भी वर्चुअल शिलान्यास किया। इन नल- जल योजनाओं पर 2.426 करोड़ रूपये की लागत आयेगी। इन ग्रामीण नल- जल योजनाओं में 89 लाख रूपये लागत की चांवरपाठा विकासखंड के ग्राम करहैया, खैरी व सलैया की नल- जल योजना, 21 लाख 90 हजार रूपये लागत की गोटेगांव विकासखंड के ग्राम मंजनी की नल- जल योजना, 14 लाख 50 हजार रूपये लागत की गोटेगांव विकासखंड के ग्राम पचामा की नल- जल योजना, 42 लाख 40 हजार रूपये लागत की नरसिंहपुर विकासखंड के ग्राम खमरिया की नल- जल योजना, 34 लाख रूपये लागत की नरसिंहपुर विकासखंड के ग्राम मड़वा की नल- जल योजना और 40 लाख 80 हजार रूपये लागत की नरसिंहपुर विकासखंड के ग्राम पांजरा की नल- जल योजना शामिल हैं।