बातचीत के दौरान पंच श्री प्रजापति ने बताया कि नल- जल योजना करीब 6 माह में पूर्ण हो जायेगी। श्री चौहान ने इसे समय पर पूर्ण करने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की ग्रामीण नल- जल योजनाओं के साथ- साथ जल जीवन मिशन के अंतर्गत नरसिंहपुर जिले की 6 ग्रामीण नल- जल योजनाओं का भी वर्चुअल शिलान्यास किया। इन नल- जल योजनाओं पर 2.426 करोड़ रूपये की लागत आयेगी। इन ग्रामीण नल- जल योजनाओं में 89 लाख रूपये लागत की चांवरपाठा विकासखंड के ग्राम करहैया, खैरी व सलैया की नल- जल योजना, 21 लाख 90 हजार रूपये लागत की गोटेगांव विकासखंड के ग्राम मंजनी की नल- जल योजना, 14 लाख 50 हजार रूपये लागत की गोटेगांव विकासखंड के ग्राम पचामा की नल- जल योजना, 42 लाख 40 हजार रूपये लागत की नरसिंहपुर विकासखंड के ग्राम खमरिया की नल- जल योजना, 34 लाख रूपये लागत की नरसिंहपुर विकासखंड के ग्राम मड़वा की नल- जल योजना और 40 लाख 80 हजार रूपये लागत की नरसिंहपुर विकासखंड के ग्राम पांजरा की नल- जल योजना शामिल हैं।