नरसिंहपुर। विपणन सहकारी समिति नरसिंहपुर में हुए गबन की 7.67 करोड़ रूपये की वसूली के लिए कार्रवाई चल रही है। जिसमें कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों का संयुक्त दल गबन के आरोपितों के गांव सिंहपुर, रमखिरिया एवं करताज पहुंचा। दल में एसडीएम राधेश्याम बघेल, उपायुक्त सहकारिता, तहसीलदार नरसिंहपुर व करेली और पुलिस बल शामिल रहा। दल ने मौके पर गबन के मुख्य आरोपित भवानी पटेल को शनिवार तक राशि जमा कराने के निर्देश दिए। अन्य आरोपित अरविंद शर्मा एवं असगर अली के स्वजनों को राशि जमा कराने की समझाइश दी गई। राशि जमा नहीं कराने की स्थिति में चल अचल सम्पत्ति की कुर्की व नीलामी करने की चेतावनी दी।
विपणन सहकारी समिति में हुए गबन के आरोपी अरविंद शर्मा, असगर अली, प्रेमनारायण पटेल जेल में बंद हैं। इनके विरूद्ध गबन राशि की डिक्री जारी कर तहसीलदार नरसिंहपुर व करेली को डिक्री-वसूली अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने एसडीएम व तहसीलदारों को गबन की राशि की वसूली करने के निर्देश दिए हैं। जिन किसानों को डबल भुगतान हो गया है, उनसे भी वसूली करने के लिए कहा गया है। सभी तहसीलों में वसूली की कार्रवाई की जा रही है। किसानों को नोटिस जारी किए गए है। ग्राम सिंहपुर, करताज, रमखिरिया, हिनौतिया में जिन किसानों को डबल भुगतान हुआ है उन्हें भी 3 दिन के अंदर राशि वापस जमा करने के निर्देश दिए गए है। उपायुक्त सहकारिता ने बताया कि जिन किसानों का भुगतान शेष है, उनका सत्यापन करके भुगतान की कार्रवाई शीघ्र की जाएगी।