Khabar Live 24 – Hindi News Portal

बरमान में अतिक्रमण पर वक्फ कमेटी ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

नरसिंहपुर। जिला वक्फ कमेटी ने सोमवार को बरमान स्थित अपनी जमीन पर अतिक्रमण के सिलसिले में अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि मिसल बंदोबस्त वर्ष 1923-24,निस्तार पत्रक वर्ष 1954-55 एवं मध्यप्रदेश शासन के 13 मई1983 में दर्ज बरमान स्थित खसरा नं.78/1 में से 0.202 हे. कब्रिस्तान में दाताशाह की दरगाह प्रांगण में चावरपाठा निवासी त्रिभुवन पालीवाल द्वारा अतिक्रमण कर 4 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। कमेटी पदाधिकारियों ने तत्काल इस निर्माण पर रोक लगाने की मांग की। कमेटी के जिलाध्यक्ष हुसैन पठान ने शहर की जामा मस्जिद कमेटी सदर नजीर अहमद, ईदगाह कमेटी, कंदेली कब्रिस्तान कमेटी के सदर शेख करीम, मस्जिद हनफिया कमेटी सदर मो.हनीफ़ सचिव मो. सईद, छोटी मस्जिद कमेटी सदर शेख नवीन कुरैशी, मस्जिद नेमत अल क़ौसर कमेटी के सदर शेख सलीम के साथ ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि यदि अवैध निर्माण पर रोक नहीं लगी तो जिले की तमाम मस्जिद कमेटियां धरना आंदोलन करने बाध्य होंगी जिसका जवाबदार जिला प्रशासन होगा। इस संदर्भ में गाडरवारा जामा मस्जिद अध्यक्ष महमूद पहलवान ने जिला वक्फ कमेटी के सचिव इमाम साबरी जी के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम एसडीएम राजेश शाह को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को गोटेगांव, करेली व तेंदूखेड़ा में कमेटियां ज्ञापन सौंपेंगी।