श्रीधाम एक्सप्रेस के 11 दिन के लिए थमे पहिये, 19-20 से दिल्ली जाएगी न जबलपुर आएगी
श्रीधाम एक्सप्रेस 19 से 31 मार्च तक न आएगी न जाएगी, कोरोना ने दूभर किया सफर
नरसिंहपुर। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर पश्चिम मध्य रेलवे ने मंगलवार १७ मार्च को आदेश निकालकर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दी थी। उद्देश्य ये था की यात्रियों को छोड़ने आने वालों की संख्या को कम की जा सके। लेकिन इस आदेश के दूसरे दिन यानी बुधवार 18 मार्च को मंडल कार्यालय ने नया फरमान निकालकर 11 ट्रेनों को एक हफ्ते से लेकर 11 दिन तक के लिए रद्द कर दिया है। हालांकि रद्द होने वाली ट्रेनों में दो ट्रेनों को छोड़कर शेष साप्ताहिक हैं। नियमित ट्रेनों में जबलपुर-दिल्ली श्रीधाम एक्सप्रेस को 19 मार्च से 31 मार्च तक रद्द किया है। दूसरी नियमित ट्रेन कोटा-निजामुद्दीन है। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनकी जानकारी नीचे देख सकते हैं।