Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: जिले में कहां-कहां बढ़ रही है संक्रामक बीमारी, बेवपोर्टल एप से मिलेगी तत्काल जानकारी

नरसिंहपुर। गुरुवार को जिले के लैब टेक्नीशियन एवं फार्मासिस्ट का प्रशिक्षण ई दक्ष केंद्र नरसिंहपुर में आयोजित किया गया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, सीएमएचओ डॉ. मुकेश कुमार जैन, डॉ. एआर मरावी ने महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर डॉ. गुलाब खातरकर, एपीडिमियोलॉजिस्ट, जिला डाटा मैनेजर आईडीएसपी कुंवर सिंह कुशवाहा ने दिया। प्रशिक्षण में बताया गया कि जिले में एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम आईडीएसपी के तहत इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफार्म आईएचआईपी शुरू किया जा रहा है। इसके माध्यम से संचारी रोगों की मॉनीटरिंग की जाएगी। फार्मासिस्ट संबंधित क्षेत्र में होने वाले संक्रामक रोगों की जानकारी वेबपोर्टल व एप के माध्यम से तत्काल अपलोड करेंगे, इससे किस क्षेत्र के किस गांव में संक्रामक बीमारी के मरीज बढ़ रहे हैं, इसका पता लगाने में आसानी होगी। इस प्लेटफार्म से लैब टेक्नीशियन प्रतिदिन रियल टाइम में संबंधित क्षेत्र में होने वाली संक्रामक बीमारियों संबंधी नमूने एकत्रित कर जांच रिपोर्ट अपलोड करेंगे।