Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: मरीजों को प्राणवायु दिलाने हल्ला बोल सेवा मिशन ने जुटाई सवा 3 तीन लाख की रकम

खबरलाइव 24 अब गूगल एप्प पर भी

नरसिंहपुर। कौन कहता है आसमां में सुराग नहीं होता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों। कविवर गोपाल दास बैरागी की ये पंक्तियां शहर-जिले में कोविडकाल में किए जा रहे सेवा के जुनून पर सटीक बैठ रहीं हैं। संक्रमण से कम होती साँसों को प्राणवायु उपलब्ध कराने के मकसद से शुरू हुआ हल्ला बोल सेवा मिशन इसका सटीक उदाहरण है। हंसी-मजाक और सभ्रांत नागरिकों के बीच स्वस्थ चर्चा के लिए बने व्हाट्सएप ग्रुप हल्ला बोल पर मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर/सिलिंडर उपलब्ध कराने के मकसद से सहयोग के एक छोटे से आव्हान को जबरदस्त प्रतिसाद मिला है। हर दल, वर्ग, जात ने इस सेवा से जुड़कर अपना योगदान दिया। नतीजतन 3 दिन में ही करीब सवा लाख रुपए की राशि एकत्र कर ली गई है। इस राशि से समन्वय समिति के सदस्य कंसेंट्रेटर के साथ सिलिंडर आदि खरीदने की तैयारी में है। जल्द ही इसकी उपलब्धता हो जाएगी। बता दें कि चार रोज पहले नरसिंहपुर के पूर्व विधायक सुनील जायसवाल ने हल्ला बोल व्हाट्सएप ग्रुप व अन्य पर कंसेंट्रेटर खरीदने के लिए जन सहयोग का आव्हान किया था। इस आव्हान को दलीय राजनीति से उठकर सभी ने समर्थन दिया और सहयोग राशि एकत्र करनी शुरू कर दी गई। हल्ला बोल के अलावा हेल्प डेस्क, नरसिंहपुर हेल्प डेस्क, महिला डेस्क, नरसिंहपुर न्यूज़ एक्सप्रेस, हेल्पिंग हैंड्स ग्रुपों में शामिल राजनीतिक, गैर राजनीतिक, अधिकारी-कर्मचारी, व्यापारी, किसानो और पत्रकारों का सहयोग मिला। जिले में ये पहला अवसर है जब आपदा काल में सामूहिक रूप से जन उत्तरदायित्व के निर्वहन के लिए इस तरह की पहल की गई हो।