वन्य-प्राणी सप्ताह में बच्चों ने सीखे पक्षियों, तितलियों एवं फूलों की आकृतियाँ बनाना

सृजनात्मक कार्यशाला आयोजित

0

 

 

राज्य-स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह के छठवें दिन मंगलवार को 38 स्कूली बच्चों को सृजनात्मक कार्यशाला में रंगीन कागज पर विविध प्रकार के पक्षियों, तितलियों एवं फूलों की आकृतियाँ बनाना सिखाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के मूर्तिकार अरविन्द अनुपम द्वारा पेपरमेशी के माध्यम से सारस पक्षी बनाना सिखाया गया। इसके अलावा औबेदुल्लागंज वन मण्डल की बमनई समिति के विशेषज्ञो ने मुखौटा बनाना सिखाया।

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में महिलाओं के लिये आयोजित पक्षी-दर्शन एवं प्रकृति शिविर (गुलाबी शिविर) में विभिन्न प्रकार के पक्षियों, जिनमें किंग फिशर, वूली नेक स्टार्क, ड्रॉगो, सिल्वर बिल मुनीया, रॉबिन, कार्मोरेंट, लेसर विसलिंग टील, इग्रेट, रेड मुनिया, ग्रीन बी ईटर, बुलबुल, ब्लैक रेड स्टार्ट, एशी प्रीनिया, जॅकाना, डब, हेरोन, रोलर आदि पक्षियों का अवलोकन कराया गया।

इसके अलावा ‘जस्ट ए मिनिट” एवं ‘फैंसी ड्रेस” ऑनलाइन प्रतियोगिता की चयनित प्रविष्टियों का ऑनलाइन प्रसारण किया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat