करेली: सिमरिया खुर्द की महिलाएं बोलीं- सरपंच-सचिव कर रहे मनमानी, योजनाओं के लाभ से रख रहे दूर
नरसिंहपुर। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से कई पात्र परिवार वंचित हैं। खासकर पंचायतों में सरपंच-सचिव मनमानी पर उतारू हैं। इसका उदाहरण फिर मंगलवार को नृसिंह भवन में देखने मिला। यहां सिमरिया खुर्द गांव की महिलाओं ने जिला प्रशासन से पीएम आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की। सिमरिया खुर्द से बड़ी संख्या में आईं महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ दिलाने की मांग के साथ सरपंच-सचिव पर शासन की योजना का लाभ नहीं देने का आरोप भी लगाया। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि करेली जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत आमगांव बड़ा के सिमरिया खुर्द में पात्र गरीब परिवार आज भी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के लाभ से वंचित हैं। महिलाओं का कहना था कि वर्षों से वे खपरैल, कच्चे मकानों में पॉलीथिन लगाकर रह रहे हैं। उन लोगों के पीएम आवास अभी तक सरपंच-सचिव ने नहीं बनवाए हैं। शासन की अन्य योजनाओं का लाभ भी उनको नहीं दिया जा रहा है।