माध्यमिक शाला सांगई में मनाया गया विश्व हिंदी दिवस

0

गाडरवारा।  ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। इस मौके पर संस्था के प्रधानपाठक डी एस धानक एवं शिक्षको ने विश्व हिंदी दिवस के विषय मे जानकारी देते हुए बताया की 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित विश्व हिंदी सम्मेलन के बाद से ही हर साल इस दिन को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षको ने छात्र छात्राओं से प्रतिदिन हिंदी में शुद्ध लेख लिखने की आदत बनाने पर जोर दिया। इस मौके पर शाला से अनुभूति शिविर छोटा जबलपुर में शामिल हुए छात्रों राजा केवट,बसंत केवट, सौरभ केवट, बलराम केवट एवं पवन कहार को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए । कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल, दशरथ जाटव,विवेक नाईक, देवेंद्र ठाकुर, किरणलता ठाकुर एव लता कहार सहित स्कूल के छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat