जरुरतमंदों को खिला रहे खाना, 24 घंटे मदद मांगनेवालों का इंतजार

जिले में युवाओं ने शुरू किया हेल्प डेस्क, गरीबों की कर रहे सहायता

0
होटल अमर पैलेस के मालिक और कांग्रेस नगर अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत के सहयोग से मजदूर वर्ग के लोगों को लॉक डाउन की अवधि में निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
नरसिंहपुर। कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन हुए जिले में सारे कामकाज ठप हैं। अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष प्रतिष्ठान में तालाबंदी है। ऐसे में सबसे ज्यादा विपदा उन कामगार और गरीब लोगों पर आन पड़ी है। हालांकि ये लोग भूखे न सोएं, इसके लिए जिले की सभी तहसीलों में समर्थ युवाओं ने हेल्प डेस्क की शुरूआत की है। इसके माध्यम से वे गरीबों, बेसहारा लोगों तक सुबह-शाम भोजन के पैकेट मुहैया करा रहे हैं। जिला मुख्यालय में कांग्रेस नगर अध्यक्ष व होटल व्यवसायी नरेंद्र राजपूत ने इस सेवा कार्य की शुरूआत करते हुए पिछले दो दिन में 300 से अधिक लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की है। श्री राजपूत नियमित रूप से बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन पर मजदूर, गरीब तबके को भोजन के पैकेट मुहैया करा रहे हैं। इनके इस पुण्य कार्य में युवा समाजसेवी सहयोग कर रहे हैं। इसी तरह विधायक निवास नरसिंहपुर में मुकेश पटैल के अलावा गोटेगांव में निवासरत मणि नागेंद्र सिंह (मोनू) पटैल ने हेल्प डेस्क शुरू की है। जिसके माध्यम से वे गरीबों को जरूरत का सामान मुहैया कराने में लगे हैं। मुकेश पटैल का नंबर 9424994999, 9826334999 व मणि नागेंद्र सिंह का नंबर 9425467999 है। इन नंबरों पर कॉल कर जरूरतमंदों को त्वरित सहायता प्रदान कराई जाएगी। इसी तरह जिला मुख्यालय में रोहित पटैल 9424912100, आशीष गुप्ता 9826761041, मनीष ठाकुर के हेल्उ डेस्क नंबर 9713360113 पर भी कॉल कर गरीबों को सहायता उपलब्ध कराई जा सकती है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat