Khabar Live 24 – Hindi News Portal

किसी से मदद ली नहीं, दोस्तों संग डेढ़ लाख का चंदा कर 2 हजार गरीबों तक पहुँचाया अनाज

जरूरतमंद के घर अनाज पहुंचते युवा समाजसेवी मनीष ठाकुर।

रसिंहपुर। कोरोना संक्रमण के चलते जिले में 22 मार्च से लागू लॉक डाउन की अवधि में गरीबों-जरूरतमंदों के घर का चूल्हा न बुझे इसके लिए शहर व जिले में कई समाजसेवी संगठन आगे आए हैं। इनमें से एक प्रमुख संगठन नरसिंहपुर हेल्प डेस्क भी है। जिला मुख्यालय में संचालित इस डेस्क की खासियत ये है कि इसमें शामिल युवाओं ने बिना किसी की मदद लिए, अपने करीब 400 परिवारों के दो हजार सदस्यों को 15 दिन का अनाज निशुल्क वितरित किया है। ये युवा आपसी चंदे से करीब डेढ़ लाख रुपए इस समाजसेवा पर खर्च कर चुके हैं। इसके अलावा किसी को दवा पहुंचाना हो या फिर अन्य कोई जरूरत का सामान, नरसिंहपुर हेल्क डेस्क के युवा एक कॉल पर सेवा के लिए तत्पर हो जाते हैं।