Khabar Live 24 – Hindi News Portal

पिकनिक मनाने गए युवक झरने में डूबे, 5 के शव मिले

 रीवा। पिकनिक मनाने गए युवकों के झरने में डूबने की खबर पहुंचने पर उनके घरों में कोहराम मच गया। शहर से पहुंचे परिजन तलाश में जुटे रहे और तब जाकर 15 घंटे बाद युवकों के शव मिले। जिनकी लाशें देखकर परिजन बदहवास से हो गए। वहां मौजूद रिश्तेदारों व अन्य लोगों ने किसी तरह उन्हें संभाला और तब जाकर सभी शव लेकर घरों के लिए रवाना हुए।

मप्र के रीवा जिले के गढ़ थाना के लालगांव चौकी क्षेत्र में स्थित क्योटी जलप्रपात में पिकनिक मनाने उप्र के प्रयागराज से दो समूहों में आए 13 युवकों में से छह युवक रविवार को डूब गए। इनमें से पांच के शव सोमवार को निकाल लिए गए। एक की तलाश जारी है।रीवा पुलिस को दो समूहों में से एक समूह के सात में से दो युवकों के डूबने की जानकारी रविवार को मिली थी, जबकि दूसरे समूह के चार युवकों के डूबने के बाद दो साथी वापस प्रयागराज लौट गए और स्वजन को बताया। सोमवार को जब स्वजन क्योटी जलप्रपात पहुंचे तो चार अन्य युवकों के भी डूबने का पता चला। जलप्रपात में डूबने से राहुल गुप्ता पुत्र भोला गुप्ता निवासी हनुसा कॉलोनी, एस केशरवानी पुत्र पवन केशरवानी, प्राज्वल पुत्र मुकेश केशरवानी, आकाश पुत्र किशोर केशरवानी तीनों निवासी हबूजा कॉलोनी प्रयागराज व अभिषेक 19 पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी मुक्तिगंज प्रयागराज का शव मिल गया है। वहीं गोलू पासी पुत्र पप्पू पासी निवासी सुलेमसराय प्रयागराज लापता है।