नरसिंहपुर: मुख्यमंत्री पर दर्ज हो एफ आई आर, युवा कांग्रेस-NSUI ने सौंपा ज्ञापन

0

नरसिंहपुर । प्रदेश में बेरोजगारी और पढ़ाई के अवसर नही मिलने के कारण  छात्रों व युवाओं में निराशा है। जिसके चलते आत्महत्या करने के प्रकरण बढ़ रहे हैं। पिछले दिनों राजगढ़ जिले के ग्राम शेहदखेड़ी के छात्र कुंदन राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वर्गीय राजपूत ने अपने अंतिम बयान में मुख्यमंत्री को दोषी ठहराया है। कहा है कि रोजगार मिल नही रहा, स्कूल कॉलेज बंद हैं और समय पर रोजगार न मिलने के कारण उम्र निकल जाती है। इस घटना को लेकर युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने पुलिस अधीक्षक के नाम थाना प्रभारी नरसिंहपुर को पत्र देकर मुख्यमंत्री पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश सचिव अतुल चौरसिया के नेतृत्व में सौंपे गए पत्र में कहा गया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की कार्यप्रणाली के कारण युवा आत्महत्या कर रहे हैं। श्री चौहान छात्रों व युवाओं को सपने दिखाते हैं किन्तु वास्तविकता इसके विपरीत है। ज्ञापन सौंपते समय मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश समन्वयक प्रियंक कहार, युवा कांग्रेस जिला महासचिव अभिषेक जाट,मध्यप्रदेश एनएसयूआई सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष अंकुर बटरी, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष ईशान रॉय,युवा कांग्रेस आईटी सेल जिला संयोजक गोल्डी खान उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat