नरसिंहपुर : वैश्य युवा इकाई द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

0
नरसिंहपुर- प्रति वर्ष की भांति रक्तदान महादान की संकल्पना को लेकर इस वर्ष भी वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक  नारायण प्रसाद गुप्ता “नानाजी” की पुण्य स्मृति में “संकल्प दिवस” के रूप में 8 फरवरी को युवा इकाई द्वारा जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वैश्य युवा इकाई तहसील नरसिंहपुर के महामंत्री आकाश अवधिया,कमलेश नेमा, मान्या पचौरी,स्वराज कोठारी,सौरभ सिंह, चेतन कोठारी, रूपेंद्र सूर्यवँशी,हरिराम विश्वकर्मा, समर्थ जैन द्वारा रक्तदान महादान की संकल्पना को दृष्टिगत रखते हुए कुल 9 यूनिट रक्तदान किया गया तथा उपस्थित बन्धुओ द्वारा रक्तदान हेतु संकल्प लिया गया। रक्तदान करने वाले स्वजनों का सम्मान साल भेंट कर किया गया। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री इंजी सुनील कोठारी, जिला प्रभारी पंकज चौकसे,जिलाध्यक्ष बी डी सोनी, महिला इकाई अध्यक्ष इंजी निशा सोनी, अजय सोनी आदि द्वारा रक्तदान की महत्त्वता पर प्रकाश डालते हुए रक्तदान की संकल्पना को आत्मसात करने पर बल दिया गया। कार्यक्रम के दौरान ब्लड बैंक प्रभारी आर के नावकर,संजय सोनी, आर के झारिया, विष्णु वाल्मीकि, साक्षी चौके का सक्रिय सहयोग रहा। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के प्रदेश मंत्री मान इंजी सुनील कोठारी, वैश्य महासम्मेलन जिला प्रभारी मान पंकज चौकसे, जिलाध्यक्ष मान बी डी सोनी, वरिष्ठ संरक्षक मान सन्तोष अवधिया जी,जिला महामंत्री मुकेश सिंघई, तहसील करेली अध्यक्ष संजय ब्रजपुरिया,युवा इकाई प्रभारी अमित जैन, जिलाध्यक्ष सन्दीप नेमा एड,  महामंत्री अजय सोनी,महिला ईकाई तहसील अध्यक्ष इंजी श्रीमती निशा सोनी, भारती कौरव, नगराध्यक्ष करेली चेतन लूनावत, शशांक गुप्ता”बोनी”, शितांशु बढ़कुर, नगराध्यक्ष चिपिन गोयल, नरेंद्र नेमा, सूर्यकांत नेमा, विकास नेमा, हर्ष सोनी, निर्भय साहू,सहित अन्य वैश्य बन्धुओ की उपस्थिति रही। आभार वैश्य युवा इकाई के जिलाध्यक्ष सन्दीप नेमा एड द्वारा किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat