मुख्यमंत्री ने किया नरसिंहपुर में ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण

0

नरसिंहपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को नरसिंहपुर जिला चिकित्सालय के साथ- साथ प्रदेश के 10 अस्पतालों में नव स्थापित ऑक्सीजन संयंत्रों का वर्चुअली लोकार्पण किया। लगभग साढ़े 6 करोड़ रूपये की लागत वाले इन 10 ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 5500 एलपीएम (लीटर प्रति मिनिट) ऑक्सीजन उत्पादन की है। लोकार्पित हुए ये प्लांट नरसिंहपुर जिला चिकित्सालय, सीहोर जिले में आष्टा और रेहटी, विदिशा जिले में विदिशा और सिरोंज, खरगोन जिले में खरगोन और बड़वाह, सागर जिले में खुरई के अलावा कटनी और टीकमगढ़ में स्थापित किये गये हैं। प्रदेश में मार्च 2020 की स्थिति में किसी भी सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट नहीं था। प्रदेश में 190 ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जा रहे हैं। इनमें से अभी तक 68 प्लांट्स स्थापित और 65 प्लांट्स क्रियाशील किये जा चुके हैं। सितम्बर माह तक शेष सभी प्लांट्स क्रियाशील हो जायेंगे।
नरसिंहपुर में ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन
इस मौके पर राज्यसभा सांसद श्कैलाश सोनी, सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक जालम सिंह पटैल ने शासकीय जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में पीएम केयर फंड से स्थापित किये गये मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर उदघाटन किया। इस ऑक्सीजन प्लांट से प्रति मिनिट एक हजार लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। यहां मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे मौजूद लोगों ने देखा व सुना।
इस अवसर पर कलेक्टर वेद प्रकाश, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, अभिलाष मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, एसडीएम राधेश्याम बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एआर मरावी, विनीत नेमा, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और नागरिक मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat